रक्षाबंधन की रौनक: दल्लीराजहरा में सजी राखियों की बहार, हर गली-चौराहे पर दिखा भाई-बहन के प्यार का रंग

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बालोद ,,भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, शहर में उल्लास और उमंग का माहौल गहराता जा रहा है। दल्लीराजहरा शहर के न्यू मार्केट, शास्त्री बाजार, मेन रोड, पुराना बाजार, बस स्टैंड चौक समेत शहर के प्रमुख बाजारों में राखियों की रंग-बिरंगी दुकानें सज गई हैं। हर तरफ रक्षाबंधन की तैयारी जोरों पर है।


दुकानदारों ने छोटे बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक के लिए विभिन्न डिजाइनों की राखियां सजाई हैं — कार्टून राखी, स्टोन राखी, ओम और स्वास्तिक वाली पारंपरिक राखियां, कुमकुम के साथ राखी सेट और यहां तक कि ईको-फ्रेंडली राखियां भी इस बार आकर्षण का केंद्र बनी हैं। बहनें अपने भाइयों के लिए विशेष और यादगार रक्षा सूत्र खरीदने में जुटी हुई हैं।

इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जाएगा। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 09:29 बजे से रात्रि 09:45 बजे तक रहेगा। बहनें इस समय अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेंगी और उनकी लंबी उम्र की कामना करेंगी, वहीं भाई उन्हें उपहार और वचन देकर जीवन भर सुरक्षा देने का संकल्प लेंगे।

दल्लीराजहरा बाजारों में दिखा रौनक
शहर के बाजारों में छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग राखी खरीदने के लिए उमड़ रहे हैं। मिठाई की दुकानों पर भी खास तैयारियां देखी जा रही हैं। हलवाईयों ने काजू कतली, बेसन लड्डू, रसगुल्ला जैसी पारंपरिक मिठाइयों के साथ नई वैरायटी भी पेश की है।

स्थानीय पुलिस और प्रशासन की तैयारी
त्योहारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

भाई-बहन का प्यार कलाई में दिखेगा
राखी सिर्फ एक धागा नहीं, एक भावना है। यह पर्व बहन-भाई के रिश्ते को और मजबूत करता है। बाजारों की रौनक और लोगों का उत्साह इस बात का प्रमाण है कि आधुनिकता के इस युग में भी पारंपरिक रिश्ते आज भी पूरे भाव के साथ जिए जा रहे हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *