रायपुर: रायपुर प्रेस क्लब को आज देर रात तक नया अध्यक्ष मिल जाएगा। चुनाव को लेकर पत्रकारों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है, जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार हिस्सा ले रहे हैं।
अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरे सभी प्रत्याशी अपने-अपने घोषणा पत्र के साथ पूरे दमखम से चुनावी समर में डटे हुए हैं। रायपुर प्रेस क्लब परिसर में शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से मतदान संपन्न कराया जा रहा है।
यह चुनाव अब केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं रह गया है, बल्कि राजधानी रायपुर में प्रेस क्लब की गरिमा, पत्रकारों की व्यवस्था और पत्रकारिता के भविष्य से जुड़ी निर्णायक लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है। कई वरिष्ठ और युवा पत्रकारों का मानना है कि आने वाले समय में प्रेस क्लब को पत्रकारों के लिए आवास, सुरक्षा, रोजगार, प्रशिक्षण और सम्मान का मजबूत केंद्र बनाया जाना चाहिए।
चुनाव के माध्यम से प्रेस क्लब के मूलभूत संसाधनों को पत्रकारों के अधिकार के रूप में स्थापित करने की दिशा में ठोस पहल की उम्मीद जताई जा रही है। इसी उद्देश्य के साथ सभी प्रत्याशी मजबूती से चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141821
Total views : 8154230