रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : “ऑपरेशन निश्चय” में अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का मुख्य सप्लायर गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर पुलिस ने “ऑपरेशन निश्चय” के तहत ड्रग्स के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए छत्तीसगढ़ में हेरोइन (चिट्टा) सप्लाई करने वाले प्रमुख सप्लायर रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर उर्फ पाबलो को गिरफ्तार किया है। आरोपी पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते हेरोइन मंगाकर रायपुर सहित कई जिलों में सप्लाई करता था।

गिरफ्तारी थाना कबीरनगर क्षेत्र के वीर सावरकर नगर स्थित बंगाली होटल के पास से हुई, जहां पुलिस ने आरोपी को 91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेरोइन, एक देशी पिस्टल, 82 कारतूस और चार मोबाइल फोन सहित रंगेहाथ पकड़ा। जप्त सामग्री की कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने सिंडिकेट संचालन के लिए अलग-अलग नामों (पाबलो, पाबलो किंग) का इस्तेमाल करता था और पहचान छिपाने हेतु अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल नंबर तथा व्हाट्सएप कॉलिंग का सहारा लेता था। पूछताछ में सामने आया कि वह हेरोइन पंजाब से लाकर स्थानीय नेटवर्क के जरिए ऑनलाइन भुगतान प्रणाली और क्यूआर कोड के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचाता था।

अब तक इस नेटवर्क से जुड़े 42 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और करीब 2.11 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की जा चुकी है। गिरफ्तार अन्य आरोपियों में नौशाद खान, मोहम्मद खान, अरबाज खान और आरोपी की मां रानो ढिल्लन भी शामिल हैं।

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में की गई इस संयुक्त कार्रवाई में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना कबीरनगर पुलिस की अहम भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment