डायरिया प्रभावित नवागांव चीनू में स्थिति नियंत्रण में, त्वरित उपचार अभियान जारी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

79 मरीजों का चल रहा उपचार, स्वास्थ्य टीम सतत कर रही निगरानी

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- जिले के ग्राम नवागांव चीनू में डायरिया के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित राहत और उपचार अभियान शुरू कर दिया है। 13 अगस्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवागांव चीनू के अंतर्गत डायरिया के 4-5 मरीज सामने आने पर कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर तत्काल चिकित्सा दल को गांव भेजा गया। टीम द्वारा मरीजों का घर-घर जाकर उपचार किया जा रहा है, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीला साहा ने बताया कि वर्तमान में कुल 79 मरीज डायरिया से प्रभावित हैं, जिनमें से 02 मरीजों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। शेष मरीजों का गांव में ही उपचार और स्वास्थ्य निगरानी जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में शिविर लगाकर चिकित्सा, स्वास्थ्य परामर्श और दवा वितरण किया जा रहा है।

वहीं डॉक्टर, ग्रामीण स्वास्थ्य सहायकों, पर्यवेक्षकों, सीएचओ, आरएमए एवं एएनएम को दिन-रात तीन शिफ्ट में ड्यूटी पर लगाया गया है। टीम द्वारा मरीजों की सतत उपचार और निगरानी की जा रही है, साथ ही प्रभावित परिवारों को उबला पानी पीने, स्वच्छता बनाए रखने, ताजा भोजन सेवन और सुरक्षित पेयजल के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे ने बताया कि गांव में ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव और ओआरएस घोल का वितरण भी लगातार किया जा रहा है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है और नर्सिंग होम एवं पीसीपीएनडीटी के जिला नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश कुमार, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. एस.पी.एस सिदार सहित स्वास्थ्य विभाग सतत निगरानी बनाए हुए है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment