बिलासपुर में कानून व्यवस्था पर सवाल: पत्रकार और उनके पिता पर जानलेवा हमला, तीन हमलावर गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7 in बिलासपुर

बिलासपुर। शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि अब पत्रकार भी उनके निशाने पर आ गए हैं। बीती शुक्रवार रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में जाने-माने फोटो जर्नलिस्ट शेखर गुप्ता और उनके पिता अशोक गुप्ता पर उनके ही घर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

शराब पीने से मना करना बना विवाद की वजह
जानकारी के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे शेखर गुप्ता अपने दफ्तर से लौटे थे। उन्होंने देखा कि उनके घर के बाहर कुछ युवक शराब पी रहे हैं। शेखर ने उन्हें विनम्रता से टोका और कहा कि यह रिहायशी इलाका है, कृपया यहां शराब न पीएं। लेकिन युवकों ने इसे अपनी शान में गुस्ताखी मानते हुए पहले गाली-गलौज शुरू की।

घर में घुसकर किया हमला, कुल्हाड़ी से वार
स्थिति को भांपकर शेखर घर के भीतर चले गए, मगर आरोपी इतने बेखौफ थे कि उनके पीछे-पीछे घर में घुस गए। आरोप है कि दुर्गा प्रसाद नाम के युवक ने कुल्हाड़ी से शेखर की गर्दन पर हमला किया। शेखर के चिल्लाने की आवाज सुनकर उनके पिता अशोक गुप्ता दौड़े तो आरोपियों ने उन्हें भी बुरी तरह पीटा।

पड़ोसियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया
चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग जमा हुए और बीच-बचाव कर किसी तरह घायल पिता-पुत्र को छुड़ाया। इसके बाद उन्हें तुरंत सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत स्थिर बताई गई है।

पुलिस की तेजी, तीन आरोपी हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मौके पर पहुंचे और कोतवाली पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से पकड़ लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस का सख्त रुख
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अत्यंत गंभीर मामला है और दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

इस घटना ने एक बार फिर शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और आम नागरिकों में दहशत का माहौल बना दिया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *