70 ठेकेदारों को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने थमाया नोटिस

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जल जीवन मिशन में बड़ी लापरवाही

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 70 ठेकेदारों को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं, कि संबंधित ठेकेदार जल्द से जल्द अधूरे कार्यों को पूर्ण करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


उल्लेखनीय है कि हाल ही में जल जीवन मिशन के मोहम्मद कैसर अब्दुल हक मुंगेली प्रवास पर आए थे। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर कुन्दन कुमार के साथ जिले के ग्राम दशरंगपुर, सेमरसल, कुम्भरौली, ठरकपुर और मसना में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कई कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरे नहीं किए गए हैं तथा अधिकांश कार्यों में ठेकेदारों की लापरवाही और उदासीनता प्रमुख कारण है। सचिव श्री हक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment