जनदर्शन: कलेक्टर ने सुनी आमजनों की मांगे एवं समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश, 168 आवेदन प्राप्त हुए

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

राजेन्द्र को मिला अनुकम्पा नियुक्ति प्रमाण पत्र

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुनी और नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निराकरण के लिए लोगों को आश्वस्त किया।

इस दौरान भू-अभिलेख शाखा के सहायक ग्रेड 03 सुन्दर लाल घृतलहरे के शासकीय सेवा के दौरान निधन होने पर उनके पुत्र राजेन्द्र कुमार घृतलहरे को पटवारी (तृतीय श्रेणी) पद के लिए अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। शासन के निर्देशानुसार एवं जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर राजेन्द्र घृतलहरे को निर्धारित शर्तों के अधीन पटवारी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत ही उन्हें अंतिम नियुक्ति दी जाएगी।


जनदर्शन में 168 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें ग्राम जरहागॉव के मोहरदास लहरे ने आनलाईन रिकार्ड नक्शा-खसरा में त्रुटि सुधार कराने, ग्राम अमलीडीह की दिव्यांग केवरी बाई ने बैटरी चलित ट्रायसायकल दिलाने, ग्राम सिपाही के दिलहरण साहू ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम मुड़पार के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या को दूर करने, पथरिया विकासखण्ड के ग्राम चंदखुरी के ग्रामीणों ने बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए गॉव में नया ट्रांसफार्मर लगवाने, ग्राम पेण्ड्री (स.) की नंदिनी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत गैस सिलेंडर दिलाने, ग्राम बमुरहाडीह के संतोष साहू ने शौचालय निर्माण कार्य स्वीकृत कराने, लोरमी विकासखण्ड के ग्राम लाखासार के कोमल सिंह लोधी ने अपनी बेटी रितिका का स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनवाने, ग्राम बघर्रा के अरूण कुमार पटेल ने किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, सहोदरा पटेल ने महतारी वंदन योजना की राशि दिलाने, ग्राम तुलसाघाट के समारू कोशले ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, ग्राम अखरार के दुर्गा टंडन ने आवासीय पट्टा दिलाने सहित अन्य आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए।

इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment