भाजपा मंडल सरगांव के अध्यक्ष पोषण यादव ने कहा कि पहलगाम मे निर्मम हत्या करने वाले आतंकवदियों के अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया गया है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये अतंकवादियो को करारा जवाब दिया है यह पल बहुत ही गौरवान्वित करने वाला है सेना के साहस और शौर्य पे गर्व महसूस हो रहा जय हिंद की सेना।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा वो किया और साबित कर दिखाया कि देश की बागडोर आज सुरक्षित हाथों में है उन्होंने चिनाव और झेलम का पानी रोककर पहले ही पाकिस्तान को औकात बता दी थी बाद सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये पहलगाम का बदला ले लिया अब तक के सबसे बड़े इस ऑपरेशन सिंदूर से मोदीजी और भारतीय सेना ने कंही न कंही 22/4 और 26/11 के हमले का भी बदला पूर्ण किया है।

Author: Deepak Mittal
