रायपुर। आबकारी घोटाले मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार और रायपुर सेंट्रल जेल में बंद चैतन्य बघेल के खिलाफ EOW ने कार्रवाई तेज कर दी है। मंगलवार देर शाम ACB/EOW स्पेशल कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट के लिए आवेदन पेश किया गया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
सूत्रों के अनुसार, अब 24 सितंबर को भोजनावकाश के बाद चैतन्य बघेल को सेंट्रल जेल से एसीबी स्पेशल कोर्ट लाया जा सकता है। जैसे ही चैतन्य कोर्ट में पेश होंगे, EOW उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड के लिए आवेदन दायर कर सकती है। पुलिस रिमांड की अवधि कितनी होगी, यह दोनों पक्षों की बहस के बाद ही तय होगा।
इससे पहले, चैतन्य बघेल ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन अभी तक सुनवाई की तारीख तय नहीं हुई है। पूर्व में भी हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज करते हुए उन्हें निचली अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। उस समय भी प्रोडक्शन वारंट जारी होने के बावजूद उन्हें गिरफ्तारी और रिमांड से बचाया गया था।
अब EOW की इस नई कार्रवाई के बाद यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला क्या होता है और गिरफ्तारी की प्रक्रिया कितनी तेज होती है।
यह मामला न केवल राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि आबकारी घोटाले की जांच में आने वाले दिनों में और भी अहम मोड़ ला सकता है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142185
Total views : 8154815