
ए.पी. दास : सूरजपुर/भैयाथान: आज दिनांक 16/9/2024, सोमवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जामा मस्जिद भैयाथान में बड़े धूमधाम से पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया गया।
जुलूस निकालकर नगर भ्रमण किया गया, जो जामा मस्जिद पहुंचकर समाप्त हुआ। यहां मिला शरीफ का कार्यक्रम रखा गया था और अंजुमन कमेटी द्वारा लंगर खाने का भी इंतजाम किया गया था।

मुस्लिम समुदाय के लोग भारी संख्या में उपस्थित होकर पैगंबर साहब की पैदाइश पर नात शरीफ में झूमते नजर आए। कमेटी के सदर नूर आलम अंसारी, नायब सदर सलीम खान और अन्य सदस्यों जैसे गौसुल नजीर खान, खैरुल वारा, दिलशाद खान, हैदर अली, अशरफ खान आदि ने आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाई।


Author: Deepak Mittal
