शासकीय प्राथमिक शाला डेंगरापार के प्रधान पाठक श्री राजेन्द्र कुमार सुनहरे निलंबित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बालोद,जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय प्राथमिक शाला डेंगरापार (वर्तमान कार्यरत शाला शासकीय प्राथमिक शाला रे. नवागांव) के प्रधान पाठक राजेन्द्र कुमार सुनहरे को नशे की हालत में पाए जाने के कारण निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला डेंगरापार (वर्तमान कार्यरत शाला शासकीय प्राथमिक शाला रे. नवागांव) के प्रधान पाठक राजेन्द्र कुमार सुनहरे 16 अक्टूबर 2025 को विद्यालयीन समय दोपहर 03:00 बजे विद्यालयीन कार्य को छोड़कर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद परिसर में शराब के नशे में जमीन पर गिरे हुये पाये गए थे।

उक्त घटना का पंचनामा कराया गया। प्राप्त प्रतिवेदन में उक्त शिकायत प्रथम दृष्टया सही पाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रधान पाठक राजेन्द्र कुमार सुनहरे का उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के उपनियम (1) (2) (3) के विपरीत गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-09 (1) (क) के तहत प्रधान पाठक राजेन्द्र कुमार सुनहरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

निलंबन अवधि में प्रधान पाठक राजेन्द्र कुमार सुनहरे का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बालोद नियत किया जाता है। निलंबन काल में उक्त लोक सेवक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी,,!

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment