प्रधानमंत्री मोदी ने नवरात्रि पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- ‘यह पर्व जीवन में लाए नया विश्वास’

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

शारदीय नवरात्रि का पर्व सोमवार से शुरू हो गया है। इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय और राज्य सरकार के नेताओं ने देशवासियों को हृदय से नवरात्रि की बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने इस पावन पर्व को साहस, संयम और संकल्प का प्रतीक बताया और सभी के जीवन में नई ऊर्जा और विश्वास की कामना की।प्रधानमंत्री मोदी का संदेश प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि नवरात्रि का यह पावन पर्व भक्ति से भरा है और यह हर व्यक्ति के जीवन में नई शक्ति और विश्वास लेकर आए। उन्होंने जय माता दी कहकर अपने संदेश का समापन किया।केंद्रीय मंत्रियों ने भी दी शुभकामनाएं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मां दुर्गा के आशीर्वाद से जीवन में शक्ति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने देश के आत्मनिर्भर और प्रगतिशील होने की भी बात कही। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी नवरात्रि के पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए मां नारायणी का स्तुतिस्वरूप मंत्र लिखा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस पर्व को खुशियों और ऊर्जा का स्रोत बताया और सभी भक्तों को जय माता दी की बधाई दी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं का संदेश योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों और श्रद्धालुओं को नवरात्रि की बधाई देते हुए मां भगवती से सुख, स्वास्थ्य और सौभाग्य की प्रार्थना की। भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने भी मां जगदम्बा की आराधना के इस पावन पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment