रेडक्रास सोसायटी के चुनाव में सेवा पैनल की जीत, प्रीतेश गादिया चेअरमैन, सुशील मूणत उपाध्यक्ष व संजय लूणिया कोषाध्यक्ष चुने गए

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम भारतीय रेडक्रास सोसायटी की जिला शाखा की कार्यकारिणी समिति (संचालक मंडल) के चुनाव शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुए। पहले दस सदस्य पदों के लिए चुनाव हुए। सदस्य पदों पर 26 उम्मीवार मैदान में थे। चुनाव में सेवा पैलन ने जीत हासिल की। सेवा पैनल ने दस उम्मीदवार खड़े किए थे, जिसमें से नौ उम्मीदवार जीते। वहीं आदर्श पैनल ने नौ उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, लेकिन सभी हार गए। वहीं सात उम्मीदवार अलग-अलग खड़े हुए थे, उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा। सदस्यों के चुनाव के बाद सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे चेयरमैन (सभापति), उप सभापति (उपाध्यक्ष) तथा कोषाध्यक्ष (ट्रेजरार) पद के चुनाव हुए, जिसमें समाजसेवी व सोसायटी के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय महेंद्र गादिया के पुत्र प्रीतेश गादिया सभापति, सुशील मूणत उपसभापति व संजय लुणिया निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गए।

महाविद्यालय परिसर में सोमवार सुबह प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई। सुबह से ही उम्मीदवार व उनके सर्मथक महाविद्यालय पहुंच गए थे। 11 से 12 बजे तक उम्मीदवारों ने नामांकन-पत्र प्राप्त कर दाखिल किए। संचालक के दस पदों के लिए कुल 26 उम्मीदवारों ने नामांकन-पत्र दाखिल किए। दोपहर 12 बजे से 12.15 बजे तक नामांकन-पत्रों की जांच की गई। नाम वापसी का समय दोपहर 12:15 से 12:45 बजे तक रखा गया था । दोपहर 1.30 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था। इस दौरान 3097 मतदाताओं में से 797 मतदाताओं ने मतदान किया। इसके बाद मतगणना शुरू की गई।

चुनाव अधिकारी आशीष उपाध्याय द्वारा मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए। संचालक पद पर सेवा पैनल के उम्मीदवार प्रितेश गादिया ने 609 मत, समाजसेवी सुशील मूणत ने 490, पत्रकार शरद जोशी ने 474, समाजसेवी हेमंत मूणत ने 463, समाजसेवी सुनील लुनिया ने 446, सेवानिवृत शिक्षा अधिकारी सुलोचना शर्मा ने 428, एडवोकेट सुनील पारिख 417, राजेश रांका ने 417 तथा भाजपा नेता अशोक कुमार संघवी (अशोक लाला ने) 393 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। इनके अलावा बगैर किसी पैनल में शामिल हुए चुनाव मैदान में उतरे समाजसेवी दिनेश बरमेचा ने 454 मत हासिल कर चुनाव जीता। चुनाव में सेवा पैनल के उम्मीदवार विजय पोरवाल को 317 मत मिले। आदर्श पैनल के उम्मीदवार पत्रकार राकेश पोरवाल को 270, विकास छाजेड़ को 171, पत्रकार रितेश मेहता को 160, डा. प्रदीप जैन को 157, महेंद्र भंडारी को 153 को मत, अमित नागर को 145, मनोज उपाध्याय को 141 व महेंद्र भंडारी को 141, आशीष घोटीकर को 111 व अमृत बिन्नी को 42 मत मिले। वहीं अन्य उम्मीदवार अन्य उम्मीदवार अंकित कटारिया को 201 मत, सुनील शर्मा को 108, सुशील उपाध्याय को 95, पत्रकार चेतन शर्मा 90, नरेंद्र अग्रवाल को 77 व विजय शर्मा को 48 मत मिले। कार्यकारिणी सदस्यों के 10 पदों के चुनाव के बाद चुने गए सदस्यों ने सर्वानुमति से प्रीतेश गादिया, को चेयरमैन, सुशील मूणत को उपाध्यक्ष एवं संजय लुणिया को कोषाध्यक्ष चुना। चुनाव के बाद विजयी उम्मीदवारों का स्वागत कर उन्हें बधाई दी गई।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment