बालोद: वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग जिला बालोद के द्वारा जिले में वनरक्षक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। वनमण्डलाधिकारी बीएस सरोटे ने बताया कि इसके अंतर्गत शारीरिक मापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में मैदानी तैयारी का कार्य अंतिम चरण पर है। उन्होेंने बताया कि स्व. सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम बालोद में वनरक्षक के पद पर सीधी भर्ती हेतु शारीरिक मापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण 25 नवंबर से 30 नवंबर तक संपन्न किया जाएगा। वन विभाग द्वारा आम नागरिकों से जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के राज्य सलाहकार अभिलाषा आनंद ने किया जिले के ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण
दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24 x7in प्रधान संपादक
