सफर की तैयारी अधूरी रह जाएगी? जगदलपुर जाने वाली 10 ट्रेनें अचानक रद्द, जानिए वजह!

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जगदलपुर। अगर आप आने वाले दिनों में जगदलपुर से ट्रेन पकड़ने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए किसी झटके से कम नहीं। रेलवे ने अचानक बड़ा फैसला लेते हुए जगदलपुर और किरंदुल आने-जाने वाली 10 प्रमुख ट्रेनों को रद्द (शॉर्ट टर्मिनेट) कर दिया है। यात्रियों को अब इन ट्रेनों के लिए कोरापुट तक ही सफर करना होगा, क्योंकि ये ट्रेनें वहीं से शुरू होकर वहीं खत्म होंगी।

रेलवे के अनुसार, 20 दिन पहले मल्लीगुड़ा और जड़ती स्टेशन के बीच हुए भूस्खलन (लैंड स्लाइड) के कारण इस क्षेत्र में ट्रैक पर अब भी मरम्मत कार्य जारी है। सुरक्षा को देखते हुए अब 26-27 जुलाई तक इन ट्रेनों का संचालन सीमित कर दिया गया है।

 किन तारीखों में कौन सी ट्रेनें रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी?

  • 18515 विशाखापट्टनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस – 23 से 24 जुलाई तक कोरापुट में समाप्त

  • 18516 किरंदुल-विजाग नाइट एक्सप्रेस – 24 से 26 जुलाई तक कोरापुट से शुरू

  • 58501 विजाग-किरंदुल पैसेंजर – 23 से 26 जुलाई तक कोरापुट में समाप्त

  • 58502 किरंदुल-विजाग पैसेंजर – 23 से 26 जुलाई तक कोरापुट से शुरू

  • 18005 हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी – 23 से 25 जुलाई तक कोरापुट में समाप्त

  • 18006 जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी – 25 से 27 जुलाई तक कोरापुट से शुरू

  • 18107 राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी – 23 से 25 जुलाई तक कोरापुट में समाप्त

  • 18108 जगदलपुर-राउरकेला इंटरसिटी – 24 से 26 जुलाई तक कोरापुट से शुरू

  • 18447 भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड – 23 से 25 जुलाई तक कोरापुट में समाप्त

  • 18448 जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड – 24 से 26 जुलाई तक कोरापुट से शुरू

 पहले भी रद्द हुई थीं ट्रेनें

गौरतलब है कि इससे पहले 11 से 20 जुलाई तक भी इन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा था। अब एक बार फिर तारीखें आगे बढ़ा दी गई हैं, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ सकती है।

 रेलवे का अपील

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment