दल्लीराजहरा ,,तेज आवाज और मॉडिफाइड साइलेंसर से सड़कों पर रफ्तार के खेल में लगे युवाओं पर दल्लीराजहरा पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। सड़क सुरक्षा और ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत, बीते 2 दिनों में दल्लीराजहरा पुलिस ने लगातार 2 बड़ी कार्रवाई की है।
थाना राजहरा के प्रभारी निरीक्षक रविशंकर पांडे के नेतृत्व में श्रमवीर चौक के पास वार्ड क्रमांक 22 निवासी अमित जैन के विरुद्ध धारा 182(के)4 के तहत 5000 रुपये का चालान काटा गया। यह कार्रवाई नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में की गई।
दल्लीराजहरा पुलिस के अनुसार, शहर में कई युवक मॉडिफाइड गाड़ियों में तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं बल्कि ध्वनि प्रदूषण फैलाकर आमजन की शांति भी भंग कर रहे हैं। ऐसे वाहनों पर सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सड़क पर अनुमत डेसिबल सीमा से अधिक ध्वनि उत्पन्न करने वाले साइलेंसर पूर्णतः प्रतिबंधित हैं और इनके उपयोग पर दंडात्मक कार्रवाई अनिवार्य है।
दल्लीराजहरा सीएसपी डा चित्रा वर्मा ने चेतावनी दी है कि आगे भी ऐसे वाहनों और चालकों के खिलाफ इसी तरह ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रहेगी। शहरवासियों ने इस कदम का स्वागत करते हुए इसे सड़क सुरक्षा और जनहित के लिए जरूरी बताया है।

Author: Deepak Mittal
