दुर्ग: भिलाई में 28 नवंबर की सुबह एक मूक-बधिर महिला शिक्षक का अपहरण हो गया। मामले की सूचना मिलने के पाँच घंटे के भीतर पुलिस ने महिला को सुरक्षित बरामद कर लिया। घटना छावनी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार, अपहरणकर्ता ने टीचर के मोबाइल से उनके पति मुकेश कुमार साहू को फोन किया और कहा कि उनकी पत्नी उनके पास है। आरोपी ने 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी और धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो पत्नी को जान से मार देगा।
पति मुकेश ने पत्नी से बात कराने की कोशिश की, जिसमें 1 मिनट 15 सेकेंड की बातचीत हुई। इसके बाद आरोपी ने फोन काट दिया और मोबाइल बंद कर दिया। मुकेश साहू ने तुरंत छावनी थाना पहुंचकर पुलिस को पूरी जानकारी दी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टीम गठित की और महिला शिक्षक को सुरक्षित बरामद कर लिया। फिलहाल आरोपी के पीछे की पूरी कहानी का खुलासा पुलिस कर रही है।
Author: Deepak Mittal









