धमतरी। जिले में शुक्रवार को यातायात पुलिस ने ऐसा नज़ारा पेश किया जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। पुलिस ने सड़क पर गूंजने वाली बुलेट मोटरसाइकिल के कड़कड़ाते अवैध साइलेंसरों पर सीधा रोड रोलर चला दिया। 50 से अधिक मॉडिफाइड साइलेंसरों को पुलिस ने जब्त कर खुलेआम चूर-चूर कर दिया। यह पूरा दृश्य देखने के लिए थाने परिसर में भीड़ उमड़ पड़ी।
क्यों चला पुलिस का डंडा?
पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ बुलेट सवार अपने वाहनों में अवैध मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर कानफाड़ू आवाज़ निकालते हैं। यह आवाज़ न केवल आम लोगों की नींद हराम कर देती है, बल्कि ध्वनि प्रदूषण से बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालती है। आए दिन लोगों की नाराजगी और शिकायतें पुलिस तक पहुंच रही थीं।
स्पेशल ड्राइव और कार्रवाई
मामले को गंभीरता से लेते हुए यातायात पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ा। जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान 50 से ज्यादा मोटरसाइकिलों से अवैध साइलेंसर उतार लिए गए। इन्हें यातायात थाने परिसर लाकर सबके सामने रोड रोलर से कुचलकर नष्ट किया गया।
जनता के लिए कड़ा संदेश
पुलिस ने यह कार्रवाई सिर्फ सजा देने के लिए नहीं, बल्कि एक सख्त संदेश देने के लिए की। अधिकारियों ने साफ कहा कि अब कोई भी वाहन चालक अपने वाहन में मॉडिफाइड साइलेंसर या प्रेशर हार्न लगाकर खुलेआम नियमों की धज्जियाँ नहीं उड़ा सकेगा। अगर भविष्य में कोई ऐसा करते पाया गया, तो उसके खिलाफ और भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नज़ारा बना चर्चा का विषय
रोड रोलर से साइलेंसर कुचलने का यह दृश्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। कई लोग वीडियो और फोटो खींचते नजर आए। आम नागरिकों ने पुलिस की इस सख्ती का स्वागत किया और कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे भी होती रहनी चाहिए ताकि शहर का सुकून और शांति वापस लौटे।

Author: Deepak Mittal
