कोरिया में पुलिस अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
कोरिया। कोरिया जिले में एक पुलिस अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। प्रार्थी मो. शाह खान, निवासी ग्राम खोड़, तहसील पटना, जिला कोरिया, ने एन्टी करप्शन ब्यूरो, अंबिकापुर में शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि उनकी छोटी बेटी आशिया नाज को अश्वनी कुमार उर्फ पिन्टू ने मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में घायल कर दिया था, जिससे उसका पैर टूट गया।
शिकायत पर थाना पटना में एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी। इसके बाद प्रार्थी ने पुलिस सहायता केंद्र पण्डोपारा, थाना पटना के ए.एस.आई. विवेचक पी. टोप्पो से मुलाकात की, जिन्होंने अंतिम रिपोर्ट तैयार करने और आरोपी से इलाज का खर्च दिलवाने के बदले रिश्वत की मांग की। प्रारंभ में मांग राशि 10,000 रुपये थी, लेकिन बाद में ए.एस.आई. पी. टोप्पो ने 15,000 रुपये की मांग की, जिसमें से 3,000 रुपये एडवांस के रूप में ले लिए गए।
17 अक्टूबर 2025 को प्रार्थी द्वारा आयोजित ट्रेप में आरोपी ए.एस.आई. पी. टोप्पो और उसके सहायक राजू कुमार देवांगन को दूसरी किश्त के रूप में 12,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 7 और 12, पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
यह गिरफ्तारी यह संदेश देती है कि कोरिया जिले में भ्रष्टाचार पर कोई भी नज़र रखी जा रही है और जनता के हक के लिए कार्रवाई में पुलिस व एंटी करप्शन ब्यूरो सतर्क हैं।

Author: Deepak Mittal
