पलामू : जिले के मनातू थाना क्षेत्र के श्रीकेदाल जंगल में बुधवार देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पलामू पुलिस के दो बहादुर जवान सुनील राम और संतन मेहता वीरगति को प्राप्त हुए। वहीं जिला पुलिस बल का जवान रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल जवान को तुरंत मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उसकी जान बचाने में पूरी कोशिश कर रही है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि श्रीकेदाल जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों का जमावड़ा है और वे किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम जंगल में पहुंची, जहां घात लगाए बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया।

Author: Deepak Mittal
