अवैध शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।ग्राम धनागर से 10 लीटर महुआ शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार।

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कोतरारोड़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम धनागर निवासी भोजराम उरांव (25 वर्ष) के घर छापामार कार्रवाई कर 10 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुखबिर की सूचना पर छापा

थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज को जानकारी मिली थी कि भोजराम उरांव अपने घर के आंगन में अवैध शराब तैयार कर बिक्री के लिए रख रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर छापामारी की गई। जांच के दौरान आरोपी के घर से सफेद प्लास्टिक जेरिकेन में भरी हुई 10 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।

कानूनी कार्रवाई

आरोपी भोजराम उरांव को हिरासत में लेकर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।

पुलिस टीम की सक्रियता

इस अभियान में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक राजकुमार पैंकरा, आरक्षक चंद्रेश पाण्डेय और चुडामणी गुप्ता की अहम भूमिका रही। अधिकारियों ने कहा कि अवैध शराब का कारोबार न सिर्फ कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती है बल्कि समाज में अपराध और स्वास्थ्य समस्याओं को भी बढ़ाता है।

पुलिस की सख्त चेतावनी

जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment