गरियाबंद। मंगलवार की सुबह नगर में हड़कंप मच गया, जब रावणभाठा स्थित कृषि उपज मंडी के सामने एक निर्माणाधीन दुकान में अधेड़ व्यक्ति की लाश पाई गई। मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 7 में मंगलवार सुबह 50 से 55 साल के बीच उम्र वाले अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस अब मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है, ताकि पता चल सके कि यह हादसा था या हत्या।
पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक पहुँचने के लिए सभी संभावित कोणों से जांच जारी है।

Author: Deepak Mittal
