बाह्मणो के वास में हुई चोरी का सात दिनों में पुलिस ने किया पर्दाफाश,मुख्य आरोपी सहित दो नाबालिग भी थे चोरी में शामिल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सभी आरोपी गिरफ्तार,चोरी गए गहने भी किए बरामद

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम शहर के ब्राम्हणो के वास में स्थित एक घर में हुई चोरी का सात दिनों के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। चोरी की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी के गहने और नगदी को भी बरामद कर लिया गया है। पकडे गए आरोपियों में से दो आरोपी नाबालिग बच्चे है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक विगत 02 सितम्बर को धान मंडी रतलाम के निवासी विशाल पिता रमेशचन्द्र जी व्यास उम्र 42 साल निवासी- 62 दयानंद मार्ग धानमण्डी रतलाम ने थाना माणक चौक रतलाम पर घर मे चोरी के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज कराइ थी। इस मामले में माणकचौक रतलाम पर अप.क्र. 472/2025, धारा 331(3), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। विवेचना मे आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिये एक विशेष टीम बनायी गई ।

पुलिस की विशेष टीम ने त्वरीत कार्यवाही करते रतलाम शहर के सम्भावित रास्तो के सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर सूचना के आधार पर संदीग्ध दो – तीन लडके की तलाश की। इसी दौरान विश्वनीय मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि विधिविरुध्द बालक 02 व अशोक पिता रमेश मईडा निवासी हरीजन बस्ती सिलावटो का वास रतलाम ने मिलकर धानमंडी मे एक मकान मे चोरी की है। विधिविरुध्द बालक व आरोपी को घेराबंदी करके पकड़ा गया।

पुछताछ करने पर विधिविरुध्द बालक व आरोपी द्वारा घटना दिनाँक को चोरी करना कबुल कर लिया और पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई सोने का मंगलसूत्र , एक जोडी सोने की पाटली , एक जोडी कान की सोने की झुमकी , सोने की एक अंगुठी , माथे का टीका सोने के आभुषणो एवं नगदी रुपये 5000/- बरामद कर लिए।

चोरी में लिप्त विधिविरुध्द बालक को बाल संपेक्ष्ण गृह भेजा गया है तथा आरोपी अशोक पिता रमेश मईडा निवासी हरीजन बस्ती सिलावटो का वास रतलाम से प्रकरण सदर मे व चोरी के अन्य प्रकरणो मे भी पुछताछ की जा रही है।

सराहनीय भूमिका

चोरी का पर्दाफाश करने में उपनिरीक्षक अनुराग यादव, उनि. प्रविण वास्कले , सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, प्र.आर. दिलीप रावत, प्र.आर.तेजसिह , प्र.आर. सुधीर सिह , प्र.आर. अमित त्यागी , प्र.आर.राजेश मईडा ,प्र.आर.897 कैलाश परमार ,प्र.आर.631 विजय मेडा, आर.19 अविनाश मिश्रा , आर.राजेन्द्र चौहान, आर.गोविन्द गेहलोद ,आर. विशाल , आर.महेन्द्र चुण्डावत ,आर.अशरफ खान , आर.संजय सोनावा , आर.अभिषेक पाठक , आर.नितीन डामोर , आर. चन्दर सिह मार्को , आर.अशोक सिनम सायबर टीमसायबर प्र.आर.मनमोहन शर्मा (प्रभारी सायबर सेल), प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, आर.विपुल भावसार, आर. मयंक व्यास, आर. राहुल पाटीदार सीसीटीवी. कन्ट्रोल रुम से उनि.राजा तिवारी( प्रभारी सीसीटीवी), प्र.आर.शांतिलाल डिन्डोर,आर.पारस चावला, आर. लाखन धबाई ,आर.समरत डुडवे ,आर. विनोद सुर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment