
मुंगेली – उक्त मामला थाना पथरिया का है जहाँ पुलिस ने अवैध शराब की मोटरसायकल मे परिवहन करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली पुलिस अधीक्षक गिरजाशंकर जायसवाल के द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश पर थाना प्रभारी पथरिया रघुबीर चन्द्रा के द्वारा क्षेत्र मे अवैध शराब की परिवहन एंव अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए मुखबिर तैनात किया गया था।

दिन सोमवार को सुचना मिली की एक युवक मोटरसायकल मे बड़ी मात्रा मे अवैध शारब की बिक्री करने के लिए शराब लेकर जा रहा है

जिस पर पुलिस द्वारा ग्राम पीड़ा मोड़ के पास समय 8 बजे घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया गया।

पुलिस ने बताया की युवक नोहर पिता मनहरण वर्मा उम्र 21 ग्राम कवराकपा थाना नवागढ़ जिला बेबेतरा के पास से 21 पाँव देशी अवैध शराब को जप्त किया गया।

जिसकी क़ीमत लगभग 1890 रूपये है। आरोपी को पकड़कर। थाना लाया गया जहाँ आरोपी के ऊपर आबकरी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।


Author: Deepak Mittal
