भिलाई : आज दिनभर के उहापोह की स्थिति के बाद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने आखिरकार अपनी गिरफ्तारी दे दी। बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में हुए अग्निकांड को लेकर बार-बार की नोटिस के बावजूद देवेंद्र यादव ने पुलिस थाने में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई।
जिसके बाद एक और नोटिस जारी करते हुए आज सुबह से ही भारी पुलिस बल ने देवेंद्र यादव के भिलाई स्थित निवास पर डेरा डाल दिया था।
इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य कई वरिष्ठ नेता भी यादव के निवास पर पहुंचे। देवेंद्र यादव के सैकड़ों समर्थक दिन भर नारेबाजी करते रहे, मगर पुलिस डटी रही।
आखिरकार देवेंद्र यादव ने अपनी गिरफ्तारी दी। इससे पूर्व उन्होंने अपने वाहन में सतनाम समाज का झंडा लगाया और हाथ में संविधान की प्रति लेकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127284
Total views : 8131829