टेकापानी-बड़गांव जंगल में मुठभेड़! पुलिस और बीएसएफ ने नक्सलियों के हथियार और सामग्री बरामद की

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कांकेर। जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र के टेकापानी-बड़गांव के पहाड़ी जंगलों में पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

सूचना के अनुसार, 22 सितंबर को माओवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पीपुलिस उपमहानिरीक्षक कांकेर रेंज अमित तुकाराम कांबलेबीएसएफ उपमहानिरीक्षक कन्हारगांव सेक्टर विपुल मोहन बाला और कांकेर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं एसपी आई.के. एलिसेला के मार्गदर्शन में संयुक्त दल जंगल में सर्चिंग के लिए रवाना हुआ।

जंगल में मुठभेड़
टीम के पहाड़ी जंगल क्षेत्र में पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला। कुछ देर चली गोलीबारी के बाद नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।

हथियार और नक्सल सामग्री बरामद
घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों को महत्वपूर्ण सामग्री मिली, जिनमें शामिल हैं:

  • 01 रिवाल्वर

  • 22 कारतूस

  • नक्सल साहित्य

  • 01 टार्च

  • 01 पोच

  • भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री

सुरक्षा बलों का कहना है कि बरामद सामग्री माओवादी गतिविधियों और उनकी मौजूदगी के महत्वपूर्ण सुराग प्रदान कर सकती है।

अभियान जारी
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। इस मुठभेड़ से यह स्पष्ट हो गया है कि माओवादी अब भी जंगलों में सक्रिय हैं। स्थानीय स्तर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इलाके में लगातार सर्चिंग अभियान जारी है।

सुरक्षा बलों का मानना है कि ऐसी बरामदगी नक्सलियों की कमर तोड़ने में मददगार है और ग्रामीणों में विश्वास भी बढ़ाती है। अधिकारी ने कहा कि नक्सली अक्सर ग्रामीणों को डराने और अपनी विचारधारा फैलाने के लिए इस तरह की सामग्रियों का उपयोग करते हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment