पीएम मोदी का रायपुर दौरा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ली उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां अंतिम चरण में
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्षों के अवसर पर आयोजित रजत जयंती राज्योत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को रायपुर पहुंचकर इस भव्य समारोह का शुभारंभ करेंगे। इस दौरे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी भवन में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जो लगभग 2 घंटे 30 मिनट तक चली।
बैठक में सुरक्षा, ट्रैफिक मैनेजमेंट, अतिथि स्वागत, कार्यक्रम संचालन और लॉजिस्टिक तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया गया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि
“प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ प्रवास सुरक्षित, संगठित और प्रभावशाली होना चाहिए। जनता और अतिथियों की सुविधा सर्वोपरि है।”
सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री साय ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ाने और किसी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए विशेष दल तैनात रखने के निर्देश दिए।
- 
रायपुर से नवा रायपुर तक 20 आईपीएस अधिकारी, 100 अतिरिक्त एसपी और डीएसपी, और लगभग 5 हजार पुलिस जवान तैनात होंगे। 
- 
भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग, रूट डायवर्जन और सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। 
नवा रायपुर में भारी वाहनों की एंट्री 1 नवंबर को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी। आम जनता की सुविधा के लिए 16 पार्किंग जोन और 100 ई-रिक्शों की व्यवस्था की गई है।
राज्योत्सव 2025 कार्यक्रम और पीएम मोदी का दौरा
राज्योत्सव कार्यक्रम नवा रायपुर के विशाल मैदान में आयोजित होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम इस प्रकार है:
- 
9:40 बजे: विशेष विमान से रायपुर आगमन 
- 
10:00–10:30: सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में बच्चों से संवाद (‘दिल की बात’) 
- 
10:45–11:30: ब्रह्मकुमारी शांति शिखर भवन का शुभारंभ 
- 
11:45–13:15: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन 
- 
13:30–14:15: जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के म्यूजियम का लोकार्पण 
- 
14:30–16:00: राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ और जनता को संबोधन 
- 
16:30: रायपुर विमानतल से दिल्ली के लिए प्रस्थान 
जनजातीय गौरव और सांस्कृतिक झलकियाँ
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्योत्सव में जनजातीय गौरव दिवस को प्रमुखता दी जाएगी। समारोह में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोककला, नृत्य और संगीत की झलक प्रस्तुत की जाएगी। राज्य के सभी जिलों से कलाकार आमंत्रित किए गए हैं। इसके अलावा, कृषि, वन, पर्यटन, उद्योग और महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।
तकनीकी निगरानी और आपातकालीन व्यवस्थाएँ
राजधानी रायपुर और नवा रायपुर में सुरक्षा कमान एडीजी रैंक के अधिकारियों के हाथ में होगी।
- 
ड्रोन कैमरे और CCTV निगरानी पूरे क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। 
- 
कार्यक्रम स्थल के आसपास इमरजेंसी रेस्पॉन्स सिस्टम भी तैयार रहेगा। 
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि
“यह केवल प्रशासनिक कार्यक्रम नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता के गर्व और आत्मसम्मान का प्रतीक है। राज्य की रजत जयंती हमारे विकास, संस्कृति और एकता की पहचान है।”
राज्योत्सव 2025 राज्य की संस्कृति और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाला ऐतिहासिक समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ जाएगी।
 
				Author: Deepak Mittal

 
								 
								
 
															 
				







