पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा हमला, कहा– सियासी फायदे के लिए असम को अस्थिर किया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कालियाबोर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उसने अपने सियासी स्वार्थ के लिए असम में अस्थिरता पैदा की और राज्य को हिंसा की आग में झोंक दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ सरकार बनाने और वोट हासिल करने के लिए असम की मिट्टी को घुसपैठियों को सौंप दिया।

रविवार को प्रधानमंत्री मोदी असम के कालियाबोर में आयोजित कार्यक्रम में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट के भूमि पूजन और दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद असम के सामने कई बड़ी चुनौतियां थीं, लेकिन कांग्रेस ने उनके समाधान खोजने के बजाय राजनीतिक रोटियां सेंकी।

पीएम मोदी ने कहा कि जब असम को विश्वास और संवाद की जरूरत थी, तब कांग्रेस ने विभाजन बढ़ाया और बातचीत के रास्ते बंद किए। जब अपने लोगों के जख्म भरने और सेवा करने का समय था, तब कांग्रेस विदेशी घुसपैठियों की आवभगत में लगी रही। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस असम के लोगों को अपना नहीं मानती और घुसपैठियों को इसलिए संरक्षण देती रही, क्योंकि वे उसका वोट बैंक बन जाते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में विदेशी घुसपैठिए आते रहे, असम की लाखों बीघा जमीन पर कब्जा करते रहे और तत्कालीन सरकार उनकी मदद करती रही। उन्होंने यह भी कहा कि जब भाजपा असम की कला, संस्कृति और पहचान का सम्मान करती है, तो कांग्रेस को इससे परेशानी होती है। उन्होंने भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने के विरोध और असम में सेमीकंडक्टर यूनिट के खिलाफ बयान का भी जिक्र किया।

पीएम मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट की सबसे बड़ी पीड़ा दूरी रही है—दिलों की दूरी और विकास से दूरी। दशकों तक यहां के लोगों को यह महसूस होता रहा कि देश का विकास कहीं और हो रहा है। इस सोच को बदलने का काम भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने नॉर्थ ईस्ट के विकास को प्राथमिकता दी है और रोडवेज, रेलवे, एयरवेज व वाटरवेज के जरिए असम को देश से जोड़ने का काम किया गया है।

प्रधानमंत्री ने रेल बजट का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में असम को लगभग 2000 करोड़ रुपए का रेल बजट मिलता था, जबकि अब भाजपा सरकार ने इसे बढ़ाकर करीब 10 हजार करोड़ रुपए सालाना कर दिया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

January 2026
S M T W T F S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

Leave a Comment