
जनता से चुनकर आए जनप्रतिनिधि के द्वारा हमेशा ही नगर विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विकास कार्यों के लिए लगातार प्रयास किए जाते हैं ताकि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतर सके।
आज नगर परिषद पोलायकला के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर नगर परिषद अध्यक्ष पवन राजकुमार के द्वारा उपलब्धि बताते हुए कहा कि मैंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमेशा नगर विकास के बारे में चिंतन और मनन किया है ।
सभी नागरिको पार्षदों का सहयोग मेरे दो वर्ष के कार्यकाल में मुझे मिला तब जाकर मे नगर परिषद पोलायकला को स्वच्छता में नंबर वन बनाने का प्रयास कर विकास कार्यों को गति प्रदान की ताकि मेरे नगर की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकू।

आगे भी पार्षद व परिषद के सहयोग से नगर विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी परिषद के सफलतम 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर नगर के प्रसिद्ध मंदिर शानेश्वर ओंकारेश्वर पर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक पाषर्दगण मौजूद रहे सभी के द्वारा पौधारोपण कर पौधे को जीवित रखने का संकल्प लिया गया।

Author: Deepak Mittal









