पिपलौदा पुलिस ने शेरपुर गांव मे 11 केव्ही कण्डक्टर तार चोरी का किया खुलासा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

पिकअप वाहन व माल सहित तीन चोरों को किया गिरफ्तार

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम जिले के पिपलौदा पुलिस ने बीते 16 अगस्त की रात्री मे नरेन्द्र पाटीदार के खेत बांडी खाल ग्राम शेरपुर मे अज्ञात बदमाश विद्युत लाईन 11 केव्ही कण्डकटर के तार करीबन 700 फीट चोरी कर ले गये। घटना में पिपलौदा थाने पर अज्ञात बदमाश के विरुद्ध अपराध क्रमांक 291/2025 धारा 303(2) BNS का पंजीबद्ध किया गया।

रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा चोरीयों पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देश दिये गये है। जो निर्देशो के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकराकेश खाखा एवं एस.डी.ओ.पी. जावरा संदीप कुमार मालवीय के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी पिपलौदा निरी. प्रकाश गाड़रिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। उक्त निर्देशो के पालन मे थाना पिपलौदा से गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आमजन से चर्चा की गई घटना के संबंध मे जानकारी एकत्रित की गई एवं घटना स्थल व आस-पास क्षैत्र मे लगे सीसी टीवी केमरो को देखा गया।

क्षेत्र के आस-पास संदिग्धो को चेक किया। मुखबीर मामुर किये गये। टीम द्वारा मुखबीरो से प्राप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध विनोद पिता विक्रम चन्द्र वंशी जाति बागरी 25 साल, राजु पिता वजेराम चन्द्र वंशी जाति बागरी उम्र 35 साल एवं गोपाल पिता गुलाब जाति बागरी उम्र 28 साल निवासीयान निवासी सादलपुरा पिपलौदा से सख्ती से पुछताछ की गई। जिनके द्वारा बताया कि हमने एक साथ मिलकर विनोद की महेन्द्रा कम्पनी की जितो पीकप वाहन क्रमांक MP 04 LC8479 से बांडी खाल ग्राम शेरपुर मे से 11 के. व्ही. कण्डक्टर के तार चोरी किये थे उक्त आरोपीगण से चोरी गया मश्रुका करीबन 11 के. व्ही. कण्डक्टर के 700 फीट तार एवं घटना मे प्रयुक्त महेन्द्रा कम्पनी की जितो पीकप वाहन क्रमांक MP04LC8479 एवं तार काटने की ग्लाईडर मशीन जप्त किये गये।

जप्तशुदा मश्रुका-

विद्युत लाईन 11 केव्ही कण्डकटर के तार करीबन 700 फीट किमती करीबन 10,000 रुपये, महेन्द्रा कम्पनी की जितो पीकप वाहन क्रमांक MP04LC8479 किमती करीबन 2,00,000 रुपये, तार काटने की ग्लाईडर मशीन किमती करीबन 3000 रुपय।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment