जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ,
नवभारत टाइम्स, 24*7 in बिलासपुर
बिलासपुर। नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने की मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को निगम और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने गांधी चौक से लाल खदान तक सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान अवैध रूप से लगाए गए ठेले, गुमटियां और गन्ने के रस की दुकानों को हटाया गया और सामान जब्त किया गया।
सड़क चौड़ीकरण को लेकर सख्त कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, गांधी चौक से लाल खदान तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है। इसी के तहत गुरुवार को गांधी चौक से जगमल चौक तक नगर निगम की ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई, जो आगे भी जारी रहेगी। इस अभियान के दौरान 35 से 40 लाख रुपये टैक्स बकाया होने के कारण जगमल चौक के पास स्थित राधेश्याम केसरी की पाइप फैक्ट्री को सील कर दिया गया। फैक्ट्री करीब एक एकड़ क्षेत्र में फैली हुई थी और लंबे समय से बकाया कर राशि जमा नहीं की गई थी।
नगर निगम की टीम रही मौजूद
इस कार्रवाई में अतिक्रमण प्रभारी प्रेमिल शर्मा, संतोष वर्मा और शिव बहादुर जायसवाल समेत नगर निगम और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम शामिल रही। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसे अवैध कब्जों और कर बकाया मामलों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146805
Total views : 8161997