चांदी कारीगर कोतवाली क्षेत्र में एक चांदी कारखाने में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई 2014 में शादी हुई थी। एक बेटा और एक बेटी है। बेटी को आरोपी परिवार से गोद लिया था। कुछ दिन से पत्नी तनाव में थी। पूछने पर भी कुछ नहीं बताया। कई बार बात करने पर जानकारी दी कि उसके रिश्तेदार दंपती तनाव दे रहे हैं। आए दिन ब्लैकमेल करके परेशान करते हैं। जब इस बारे में उन लोगों से पूछा तो उन्होंने इसे मजाक बताया। इस पर पत्नी की शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। पति का कहना है कि इस बारे में पत्नी ने अपनी मां को बताया। सास ने भी पूछताछ की। मगर पारिवारिक मामला होने से वह चुप रहे।
इसे गलतफहमी ही बताया। 16 सितंबर को सुबह 11 बजे आरोपी महिला ने पत्नी और उसकी बहन के मोबाइल पर एक आपत्तिजनक फोटो भेजा। कुछ देर बाद ही डिलीट भी कर दिया। इससे पत्नी मानसिक तनाव में आ गई। मंगलवार को उनके काम पर जाने के बाद पत्नी ने पहली मंजिल पर बने कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। देर शाम पुलिस को जानकारी दी। इस पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी दंपती, जेठ, जेठानी, सास, ससुर को नामजद किया गया है। मुख्य आरोपी महिला को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। ब्लैकमेलिंग के पीछे मकसद, आपत्तिजनक फोटो आरोपियों के पास कहां से आई, किसने बनाया इस जांच के लिए मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की जाएगी। व्हाट्सएप डाटा को रिकवर कराया जाएगा।

Author: Deepak Mittal
