Petrol Diesel Price: आज यानी 27 नवंबर को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी हो गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने राजधानी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है लेकिन कुछ राज्यों में इसकी कीमत में कमी आई है. यदि आप भी सुबह-सुबह दफ्तर जाने से पहले पेट्रोल-डीजल की टंकी फुल कराने जा रहे हैं तो पहले यह पता कर लीजिए कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल किस भाव पर मिल रहा है
आज यूपी में पेट्रोल की औसत कीमत 95.08 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की कीमत 88.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं दिल्ली में पेट्रोल औसत कीमत 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी
इसके अलावा बिहार में पेट्रोल 106.23 रुपये और 93.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.झारखंड में पेट्रोल औसत कीमत 98.63 रुपये और डीजल 93.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. अरुणाचल प्रदेश में पेट्रोल औसत कीमत 92.37 रुपये और डीजल 81.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं असम में पेट्रोल 98.92 और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
उत्तराखंड में पेट्रोल के दाम
अगर बात पहाड़ी इलाके में पेट्रोल और डीजल के कीमत की बात करें तो यहां पेट्रोल 94.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल 86.69 रुपये प्रति लीटर है. वहीं उत्तराखंड में पेट्रोल का दाम 93.90 और डीजल 88.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
कैसे तय होती है कीमत?
बता दें कि साल 2017 में लागू किए गए Dynamic Fuel Pricing सिस्टम के तहत रोजाना डीजल के दामों में संशोधन किया जाता है.डीजल के दामों पर राज्य सरकारों द्वारा लगाए जाने वाला VAT (Value-Added Tax) हर राज्य का अलग होता है. यही वजह है कि भारत के हर राज्य में डीजल के दाम एक समान नहीं होते.हालांकि डीजल और डीजल पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) नहीं लगता है. अगर डीजल और डीजल पर जीएसटी लगता है तो सरकार की कमाई कम हो जाएगी.
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146364
Total views : 8161298