छत्तीसगढ़ में आज से पेट्रोल के दाम कम हो गए हैं. साय सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए पेट्रोल के दाम में कटौती की है.
नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट सत्र में पेट्रोल के दाम 1 रुपए/लीटर सस्ता करने की घोषणा की गई थी, जो 1अप्रैल से लागू हो चुकी है.
बता दें, सोमवार रात 12 बजे के बाद से प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप में अब नए दरों पर पेट्रोल मिलना शुरू हो चुका है. रायपुर में पेट्रोल की कीमत 100.42 रुपए प्रति लीटर थी, जो अब घटकर 99.42 हो गई है.
यह कटौती प्रदेशवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद हुई है. पेट्रोल की कीमत घटने से राज्य के आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
Author: Deepak Mittal









