पालतू कुत्ते ने डॉक्टर को काटा, मालिक पर FIR

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली- मुंगेली पुलिस ने पालतू पशुओं को लापरवाही से खुला छोड़ने वाले मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। एक ताजा मामले में, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को कुत्ते के काटने पर आरोपी मालिक के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है।पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मुंगेली मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली कार्तिकेश्वर जांगड़े और मुंगेली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

दिनांक 22 सितंबर 2025 को सुबह करीब 10:30 बजे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्राम घोरपुरा के चिकित्सक डॉ. प्रणम्य वैष्णव, पिता अमिताभ वैष्णव, निवासी गांधी वार्ड मुंगेली, स्वास्थ्य केंद्र परिसर में खड़े थे। तभी ग्राम घोरपुरा निवासी श्रीराम सिंह ठाकुर का काला रंग का पालतू कुत्ता भौंकते हुए परिसर में घुस आया और डॉक्टर को काट लिया।

इस सूचना पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली ने पशु मालिक श्रीराम सिंह ठाकुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 426/2025 धारा 291 बीएनएस के तहत FIR दर्ज की। विवेचना के दौरान तथ्यों के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि पूर्व में भी थाना सिटी कोतवाली मुंगेली द्वारा गैर-जिम्मेदाराना तरीके से गौवंशीय पशुओं को सड़क पर लावारिस छोड़ने वाले मालिकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना की गई है। भविष्य में इसी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले पशु मालिकों पर लगातार कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment