
बैनर पोस्टर के प्रयोग से गुड सेमिरिटन का प्रयास
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली- आज दिनांक 23/11/24 को यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के क्रम मे सार्वजानिक स्थानों शहर के ऑटो वाहनों रिक्शा गाड़ियों, सवारी बसों एवं अन्य जगहों मे यातायात नियमों से सम्बंधित बैनर पोस्टर जैसे –बिना हेलमेट वाहन ना चलाने, तीन सवारी ना चलने, शराब पीकर गाड़ी ना चलाने ,ड्राइविंग करते समय मोबाइल का उपयोग ना करने साथ ही घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुँचाने (गुड सेमिरिटन )आदि के सम्बन्ध मे जागरूक करने का प्रयास किया गया।


यातायात पुलिस मुंगेली द्वारा आये दिन हो रही दुर्घटनाओं और जोखिम में डालते लोगों की जान को बचाने सुरक्षा के उपाय बताए गए। बैनर पोस्टर के माध्यम से उन्हें जागरूक करने का सराहनीय प्रयास किया गया।
दुर्घटना से कैसे बचें, क्या न करे के साथ ही हिट एंड रन में मुआवजे के प्रावधान से अवगत कराया गया। सावधान रहें सुरक्षित रहें । यातायात के नियमों का पालन करें अपने और अपने परिवार की सुरक्षा आपके हाथ है यातायात पुलिस मुंगेली सदैव आपसे अपील करता है कि गाड़ी चलाते संमय नियमो का पालन करे।

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146390
Total views : 8161339