Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने के लिए तुरंत कर लें अप्लाई, अब तक 3.25+ करोड़ छात्र कर चुके रजिस्ट्रेशन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 14 जनवरी 2025 निर्धारित है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर में छात्रों के साथ ही टीचर्स एवं अविभावकों में भी भारी क्रेज देखने को मिल रहा है।

ऐसे में जो छात्र, अध्यापक या माता पिता इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं और अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है उनके पास अंतिम मौका है। 14 जनवरी के बाद PPC 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी।

अब तक 3 करोड़ से अधिक स्टूडेंट्स कर चुके अप्लाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2025) में शामिल होने के लिए वेबसाइट पर दी गई डिटेल के मुताबिक अब तक 3 करोड़ 25 लाख से अधिक (315.52+ Lakh) स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। विद्यार्थियों के अलावा अब तक 20.39+ टीचर्स और 5.39+ पेरेंट्स भी इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए पंजीकरण कर चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी इसमें शामिल होना चाहते हैं तो तुरंत ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

आवेदन करने की आसान स्टेप्स

  • परीक्षा पे चर्चा रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Participate Now पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपक अपनी कैटेगरी के अनुसार- Student (Self Participation), Student (Participation through Teacher login), Teacher, Parent का चुनाव कर उसके नीचे क्लिक टू पार्टिसिपेट पर क्लिक करें।
  • अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी दर्ज करके पंजीकरण करें।
  • इसके बाद अन्य डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

Pariksha Pe Charcha 2025 Registration Form Link

आपको बता दें कि परीक्षा पे चर्चा 2025 का आयोजन जनवरी 2025 में नई दिल्ली के भारत मंडपम, नई दिल्ली में टाउन हॉल आयोजित होना प्रस्तावित है। ऑफिशियल डेट की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। इस कार्यक्रम के लिए चुने गए लगभग 2500 स्टूडेंट्स को शिक्षा मंत्रालय द्वारा PPC किट भी प्रदान की जाएगी। आपको बता दें कि परीक्षा पे चर्चा का यह आठवां संस्करण होगा।

जो छात्र इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चयनित नहीं हो पाएंगे वे शिक्षा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही यू-ट्यूब चैनल पर Live इस प्रोग्राम को देख सकेंगे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

December 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

Leave a Comment