बिलासपुर: शहर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मोपका स्थित बिजली सब स्टेशन में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि सब स्टेशन से काले धुएं का घना गुबार आसमान में उठता दिखाई दिया, जिसे दूर-दूर तक देखा गया। अचानक हुई इस घटना से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गई। वहीं एहतियातन आसपास के क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
शॉर्ट सर्किट बना आग की वजह?
प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग लगने की संभावित वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हालात पर काबू पाने की जद्दोजहद
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। सब स्टेशन में आग लगने से उपकरणों को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। घटना के कारण इलाके में बिजली आपूर्ति कब तक बहाल होगी, इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8137678
Total views : 8147653