जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स,24*7in बिलासपुर
बिलासपुर। आज शहर में बाघेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का निजी प्रवास पर आगमन हुआ, जहां बिलासपुर एयरपोर्ट पर उनके भक्तों और अनुयायियों ने फूलों की बारिश, ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।
एयरपोर्ट पर सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा थे, जिनमें उनके दर्शन और आशीर्वाद पाने के लिए उत्साह साफ नजर आ रहा था। शहर में उनके आगमन को लेकर धार्मिक माहौल बन गया है और लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
धीरेंद्र शास्त्री का यह दौरा फिलहाल निजी बताया गया है, हालांकि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं ताकि भीड़ को व्यवस्थित रखा जा सके और कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो

Author: Deepak Mittal
