सरपंच की मनमानी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, खोला मोर्चा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सरपंच पे भाई भतीजावाद चलाने का आरोप

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव-ग्राम सरपंच द्वारा मनमानी किये जाने प्रस्तावित बोर खनन न होने देने और भाई भतीजावाद चलाए जाने का आरोप ग्रामवासियों द्वारा लगाया गया है ग्रामवासी विषय को लेकर आक्रोशित है और उन्होंने इस बात को लेकर मोर्चा खोलते हुए पंचनामा तैयार किया है।


मामला पथरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम चंद्रखुरी का है।
ग्रामीणों द्वारा लिखे गए पंचनामा के अनुसार 24 अप्रैल को 12 बजे विशेष ग्रामसभा आयोजित की गई थी जंहा ग्राम के वार्ड 14 औऱ 15 के निवासी पेयजल समस्या के निराकरण हेतु उपस्थित हुए थे उनका कहना है कि PHE द्वारा बोर खनन के लिए चयनित स्थल को सरपंच द्वारा रोकवा दिया गया है पे चर्चा करने वे गए थे लेकिन 3 बजे तक न तो वे उपस्थित हुए न ही फोन रिसीव किया।


इस विषय को विस्तारित करते हुए बताया गया कि दिनांक 1 अप्रैल 2025 को कलेक्टर जनदर्शन में वार्ड 14 व 15 के वासियों ने जल संकट को देखते हुए एक बार हेतु आवेदन किया था।जिस पर दिनांक 2 अप्रैल 2025 को चंद्रखुरी में आयोजित जनसुनवाई में अधिकारियों के समक्ष PHE SDO द्वारा एक प्वाइंट चंद्रखुरी बस्ती व एक प्वाइंट् वार्ड 14-15 में बोर खनन स्वीकृत किया था।

दिनांक 23 अप्रैल 2025 को PHE द्वारा सर्वे कर वार्ड 14 व 15 में जांच करते हुए स्थल चयनित किया गया किन्तु ग्राम के सरपंच रामदयाल मंडन द्वारा इसका विरोध कर इसे रोकवा दिया गया जो इस भीषण गर्मी में जल संकट को लेकर पूर्णतया अनैतिक है। पेयजल संकट से त्रस्त वार्डवासियों ने चयनित स्थल पर बोर खनन की मांग करते हुए पंचनामा तैयार किया है ।

ग्रामीणों ने ये भी कहा

आक्रोशित ग्रामवासियों ने सरपंच पे भाई भतीजावाद चलाने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सरपंच कहते हैं कि ईसाई लोग मुझे वोट नहीं दिए हैं उनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं है मैं 5 लाख खर्च करके सरपंच बना हूं मुझे 5 लाख कहां से वसूल करना है जानता हूँ। इसाईपारा के लोग बिना पानी के तरसते रहे मुझे कोई मतलब नही । आगे उन्होंने ये भी बताया कि अभी गांव में नई बिल्डिंग का उद्घाटन,रोड मरम्मत,इंदिरा आवास,बाजार नीलामी, काम पेंडिंग है लेकिन सरपंच ने अभी तक कोई चार्ज नहीं लिया है सचिव को भी इस बारे में अवगत कराया गया है किंतु वे भी नज़रंदाज़ कर रहे जो समझ से परे है। बिना बोर खनन कराए पानी न निकलने की झूठी बात भी कही जा रही जिसे साबित किया जा सकता है। वार्डवासियों का न ही फोन उठाते न सामने आते गोलमोल जवाब देते रहते है।

पंचनामा तैयार करने वाले

इनमें वार्ड 14 के पंच पवन राज लाल,वार्ड 15 की पंच सुषमा सिंग,ललेश्वरी पीटर, रेखा पीटर,आभा फ्रांसिस,रेणुका, अंजना मसीह,एलेन मसीह,युसूफ मसीह, हेमसिंग,एस एन दास, ललिता दास,संजुक्ता राम,जैनेंद्र सिंग आदि शामिल है।

सरपंच का कहना

मामले पे सरपंच रामदयाल मंडन ने कहा कि बड़ा गांव है सभी तरफ देखना पड़ता है। 555 फीट खनन के बाद भी पानी नही आया इसलिए अन्यत्र खनन की बात कही गयी । ग्रामसभा में आ रहा उनको बोला था पर वे नही रुके। खनन कराया पानी नही निकला उस वक्त PHE से मिश्रा जी उपस्थित थे सभी आरोप गलत है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *