बालोद: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में जनपद पंचायत डौण्डी में सरपंचों का उन्मुखीकरण एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डौण्डी विकासखण्ड के सभी सरपंचों एवं सचिवों का शासन के विभिन्न जनकल्याण्कारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जिला पंचायत की ओर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने कहा कि उन्मुखीकरण कार्यकम पंचायत पदाधिकारियों को जागरूक करने में सार्थक सिद्ध होगा।
इस कार्यक्रम के माध्यम से पंचायतों को वित्तीय रूप में सक्षम बनाने, स्वयं के आय का स्त्रोत बढ़ाने तथा समय-समय पर कराधान, करारोपण एवं वसुली पर भी पंचायतों को ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। कन्नौजे ने लंबित आवासों को पूरा कराने में सचिवों एवं रोजगार सहायकों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सचिवों एवं रोजगार सहायको ने अच्छा प्रदर्शन किया और इसमें अपेक्षित प्रगति लाने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने सरपंच, सचिवो को हितग्राहियों का नाम स्थायी प्रतीक्षा सूची में नहीं है तथा आवास प्लस की सूची में नहीं है, उनका नाम आवास डबल प्लस की सूची में शामिल करने को कहा।
मनरेगा योजना में कृषि संवहनीय कार्यों एवं जल संरक्षण, जल संवर्धन के कार्यों को ’एक्शन प्लान’ में शामिल करने, ’सेल्प ऑप प्रोजेक्ट’ तैयार करने के लिए मार्गदर्शन किया। डाॅ. कन्नौजे ने कहा कि जिले में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में ’जल जतन योजना’ चलाया जा रहा है। जिसमें किसान रबी फसल के लिए समय पानी के समुचित उपभोग तथा फसल चक्र परिवर्तन द्वारा जलदोहन को रोका जा सके। कार्यक्रम में उप संचालक पंचायत श्री आकाश सोनी एवं अन्य अधिकारियों के अलावा सहित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव उपस्थित थे
दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24 x7in प्रधान संपादक छत्तीसगढ़

Author: Deepak Mittal
