
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महिला मंडल द्वारा परिजात कॉलोनी नेहरू नगर बिलासपुर स्थित तेजस्विनी कन्या छात्रावास में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
जिसमें 17 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे भारत माता की पूजा अर्चना और हवन के साथ आरती की गई एवं मीराबाई की 425 की जयंती वर्ष के लिए सायं 5 बजे एक शाम मीरा कार्यक्रम की प्रस्तुति रखी गई है।

18 नवंबर को प्रातः 9:30 बजे से संपूर्ण श्रीमद्भगवद्गीता के 18 अध्याय का पाठ रखा गया है। एवं सायं छात्रावास में रहने वाले बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी।


19 नवंबर को पथ संचालन एवं झांसी की रानी की मानवंदन की जाएगी एवं सायं कुमकुम अर्चना पूजा आरती एवं महाप्रसाद के साथ कार्यक्रम समाप्ति की जाएगी।

सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर छात्रावास के विकास हेतु सहयोग और योगदान प्रदान करने निवेदित किया गया है।गीता परिवार के सदस्यों द्वारा आनलाइन गीता संथा वर्ग के बारे में भी बताया गया।

