अभियान “पहल” के तहत ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन,अपराध से दूर रहने का दिया संदेश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 895993111

मुंगेली- मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे”पहल” अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यशाला एवं मनोरंजन कार्यक्रमो के माध्यम से बच्चों को समाज मे बढ़ती कुरीतियों एवं अपराध से बचाने के उद्देश्य से ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को कहानी एवं अपने स्कूली जीवनचर्या की बाते बताकर विद्यार्थी जीवन के महत्व को साझा किया।


उन्होंने अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिये अनुशासित टाईम टेबल बनाकर पूर्ण शिक्षा के लिये कड़ी मेहनत, लगन एवं ईमानदारी से पढ़ाई करने को प्रेरित किया गया।
बच्चों को अपने प्रतिभाओं को रुचि पूर्वक निखारने की पूरी कोशिश करने के लिए उत्साहित किया गया।

टीआई नंदलाल पैकरा जारहागांव के नेतृत्व में पुलिस कर्मी शत्रुघन खूँटे, बबीता श्रीवास एवं पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड ( उड़ान जी एस सो महासमुंद) टीम के द्वारा ग्राम सेमरसल थाना जरहगांव जिला मुंगेली के शासकीय हायरसेकंडरी विद्यालय में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम में पहल टीम के द्वारा साइबर क्राइम, ऑन लाइन धोखाधड़ी ,महिलाओ एवं बच्चों से संबंधित अपराध, यातायात नियम एवं कानूनो की महत्पूर्ण जानकारियां दी गई एवं अपराध से बचने के उपाय भी बतायें गए।


इस दौरान भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी सालिकराम धृतलहरे द्वारा खेलकूद ,ड्राइंग पेंटिंग, रंगोली , मेहंदी एवं स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया गया साथ ही उनकी प्रतिभाओं की प्रसंशा की गई।

टीआई नंदलाल पैकरा ,थाना स्टाफ जरहागांव एवं समाजसेवी जया गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस कार्यशाला में ग्रामवासी एवं स्कुल के सभी विद्यार्थियों ने लाभ लिया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment