शरद पूर्णिमा रात्रि कालीन शिविर का आयोजन …

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

देवेंद्र उबेजा लोरमी ब्लॉक प्रमुख/निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

लोरमी -ग्राम झाफल में शरद पूर्णिमा रात्रि कालीन शिविर का आयोजन किया गया है यह आयोजन दिनांक 16 अक्टूबर 2024, दिन बुधवार को मां महामाया एवं शनि देव धाम झाफल में किया गया है।

इसमें पंडित सतीश शर्मा पारम्परिक वैद्यजी के प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में श्वास, दमा, अस्थमा समस्त कप जनित रोगियों के लिए 25 प्रकार की जड़ी बूटियां से निर्मित अचूक आयुर्वेदिक औषधि अमृत युक्त खीर का निशुल्क वितरण किया जाएगा।

साथ ही शिविर में वैद्यराज जी द्वारा दैनिक दिनचर्या में आयुर्वेद नियम का पालन विषय पर अति महत्वपूर्ण व्याख्यान होगी।

शिविर का लाभ प्राप्त करने के लिए 15 अक्टूबर शाम 7:00 बजे तक पंजीयन कराने का अंतिम दिन है। शिविर का लाभ उठाने एवं अधिक जानकारी के लिए त्रिलोक सिंह 9754178733, ओम स्टूडियो झाफल 9617812349, संजय सिंह 8817333030, रामसेवक राजपूत 9754454260, सुदर्शन सिंह 7869739463 आयोजक समस्त ग्रामवासी झाफल से सम्पर्क कर सकते है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment