पेंशनरों और परिवार पेंशनरों के लिए 55% महंगाई राहत (डीआर) का आदेश जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने पेंशनरों और परिवार पेंशनरों के लिए महंगाई राहत (डीआर) का आदेश जारी कर दिया है। अब उन्हें 55% डीआर का भुगतान किया जाएगा।
इस आदेश से पहले मध्य प्रदेश वित्त विभाग ने अपनी सहमति दे दी थी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने बुजुर्ग पेंशनभोगियों को 55% डीआर प्रदान करने का आदेश जारी किया। यह कदम पेंशनधारकों के जीवन स्तर को बनाए रखने और महंगाई के प्रभाव को कम करने के लिए उठाया गया है।

Author: Deepak Mittal
