ऑपरेशन शंखनाद : जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आठ गौवंश तस्करों के चंगुल से मुक्त, चार आरोपी गिरफ्तार

जशपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। चौकी दोकड़ा क्षेत्र में पुलिस ने तस्करों के चंगुल से 08 नग गौवंशों को सकुशल मुक्त कराया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 15 अक्टूबर की रात चौकी दोकड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद पिकअप वाहन में भारी संख्या में गौवंशों को भरकर झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए ग्राम ऊपरघीचा मार्ग पर नाकाबंदी की गई।

इसी दौरान पुलिस को संदिग्ध पिकअप वाहन दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो तस्कर वाहन को तेज गति से भगाने लगे। पुलिस ने पीछा शुरू किया, तभी रास्ते में एक बोलेरो वाहन (CG13-UH-6089) पुलिस की गाड़ी और पिकअप के बीच आकर रुक गया, जिससे पिकअप वाहन जंगल की ओर भाग निकला।

संदेह होने पर पुलिस ने बोलेरो वाहन को रोका, जिसमें बैठे तीन व्यक्तियों  जगदीश सिदार (35), सौरभ रवानी (30) और दिलीप सिदार (30)  को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने गौ तस्करी में शामिल होना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से 08 गौवंशों को सकुशल बरामद किया और मौके से चौथे आरोपी लोचन सिदार (36) को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त फरार पिकअप वाहन और अन्य आरोपियों की पहचान कर ली है, जिनकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार चारों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क)(घ) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक यादव, प्रधान आरक्षक कृपा सिंधु तिग्गा, आरक्षक प्रकाश मिंज और सुरेंद्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि “दोकड़ा क्षेत्र से 08 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया है। चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद आगे भी जारी रहेगा।”

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment