(जे के मिश्र ) बिलासपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा तय शेड्यूल के अनुसार विभिन्न विकास कार्यों के लिए रेलवे ट्रैक पर ब्लॉक लिया जा रहा है। इस क्रम में बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर मंडल के मांडलागढ़-खरसिया खंड पर निरीक्षण एवं अन्य कार्यों के लिए ब्लॉक रहेगा, जिससे कई यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा। यह ट्रैफिक ब्लॉक 26, 27 एवं 29 सितंबर को रहेगा। इस दौरान कुछ ट्रेनों को रद्द किया जाएगा, जबकि कुछ गाड़ियों का समय परिवर्तित किया जाएगा।
रद्द की जाने वाली गाड़ियाँ:
26 सितंबर को गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
26 और 29 सितंबर को गाड़ी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
27 सितंबर को गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
27 सितंबर को गाड़ी संख्या 08725 रायपुर-गुंडरदेही मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
26 सितंबर को गाड़ी संख्या 08276 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
26 सितंबर को गाड़ी संख्या 08270 रायपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
29 सितंबर को गाड़ी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
29 सितंबर को गाड़ी संख्या 08374 रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
29 सितंबर को गाड़ी संख्या 08733 रायपुर-डोंगरगांव मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
दूरी से विलंब से रवाना होने वाली गाड़ियाँ:
26 सितंबर 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, नागपुर से 2 घंटे देरी से चलेगी।
26 सितंबर 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा-साई नगर शिर्डी एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से रवाना होगी।
गंतव्य से पहले समाप्त की जाने वाली गाड़ियाँ:
29 सितंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08861/08862 बिलासपुर-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल को बिलासपुर-गोंदिया मार्ग पर रद्द किया जाएगा।
इस ब्लॉक के चलते यात्रियों से आग्रह है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले अपने ट्रेन की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें।
