रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा ODI, आज से शुरू होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। इसके लिए दूसरे चरण की ऑनलाइन टिकट बुकिंग आज शाम 5 बजे से शुरू होगी।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी टिकटजिनी.इन को दी है। पहले चरण में 22 नवंबर को साइट केवल 16 मिनट (शाम 5:04 से 5:20 बजे) खुली रही, जिसमें 18 हजार टिकट बुक हुई थीं। इसके बाद साइट सर्वर जाम के खतरे के कारण बंद कर दी गई थी।

दूसरे चरण में भी एक आईडी पर केवल चार टिकटें बुक की जा सकेंगी। टिकट बुक होने के बाद फिजिकल टिकट लेने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने वाले अपने स्मार्टफोन के साथ राजधानी के बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में काउंटर पर जाएँ। यह काउंटर 24 नवंबर से खुला है और 2 दिसंबर तक चलेगा।

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की क्षमता 50,000 से अधिक है, जबकि क्रिकेट संघ ने कुल 46,000 टिकटों की बिक्री की जानकारी दी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment