बिलासपुर में महिला से 7.94 लाख की ऑनलाइन ठगी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

परिचित बनने वाले ठग ने एटीएम–आधार की गोपनीय जानकारी लेकर उड़ाए लाखों, सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज किया

बिलासपुर। शहर में एक बार फिर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक महिला से उसके परिचित बनकर 7 लाख 94 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मिशन हॉस्पिटल के सामने अकबर चाल निवासी कमलेश टंडन पति मधुप टंडन भोपाल में एफसीआई में नौकरी करते समय एचटी चेलानी नाम के व्यक्ति को जानती थीं। इसी परिचय का फायदा उठाते हुए एक ठग ने अनजान नंबर से कॉल कर खुद को एचटी चेलानी बताया और पैसों की आवश्यकता होने की बात कही।

पीड़िता ने भरोसा करते हुए तीन किश्तों में फोन पे के माध्यम से 2 लाख 94 हजार रुपए ठग के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद कॉलर ने पैसा लौटाने का झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड और आधार कार्ड की गोपनीय जानकारी भी हासिल कर ली। जानकारी मिलते ही ठग ने बैंक खाते से बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी।

कुल मिलाकर महिला से 7 लाख 94 हजार रुपए की ठगी हो गई। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मोबाइलधारक के खिलाफ एटीएम व आधार जानकारी का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच जारी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment