ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई युवती, 1.85 लाख रुपये की धोखाधड़ी..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र
, जिला ब्यूरो चीफ,
नवभारत टाइम्स 24*7in, बिलासपुर

बिलासपुर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक युवती से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए युवती को पार्ट-टाइम वर्क का लालच दिया और उससे 1.85 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता लिशा उरांव, जो रिंग रोड नंबर-2, महाराणा प्रताप चौक की निवासी हैं, ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 27 फरवरी 2025 को उनके मोबाइल नंबर पर SOCIAL CUBICAL DIGITAL MARKETING GROUP नामक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप में ब्रांड प्रमोशन के बदले प्रतिदिन भुगतान देने का झांसा दिया गया। बाद में टेलीग्राम ग्रुप 5126 ABRDN TASK GROUP में जोड़कर अतिरिक्त कार्य सौंपे गए।

शुरुआत में 5000 रुपये निवेश करने पर 6500 रुपये मिलने का वादा किया गया। जब पीड़िता ने पैसे भेजे, तो अगली बार 32,000 रुपये की मांग की गई। इसके बाद 50,000 और फिर 48,000 रुपये अलग-अलग किस्तों में जमा कराए गए। इस तरह कुल 1.85 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों और UPI आईडी पर ट्रांसफर करवा लिए गए। जब पीड़िता ने अपनी राशि वापस लेने की बात की, तो नए भुगतान की शर्तें रखी जाती रहीं।

जब लिशा उरांव को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने संबंधित मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धारा 66D-LCG और 318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और साइबर अपराधियों को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *